द फॉलोअप डेस्क
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के हर्रैया नगर पंचायत क्षेत्र में रविवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। अंजाहिया मोहल्ले में एक घर में अचानक आग लगने से सो रही महिला और उसके 2 मासूम बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई। वहीं महिला का पति गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे इलाज के लिए अयोध्या मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, आग लगने की वजह शार्ट सर्किट मानी जा रही है। आग विनोद केसरवानी के मकान में तड़के करीब साढ़े 3 बजे लगी। उस वक्त घर के कमरे में पूजा (32), उसकी 4 साल की बेटी सौरभी और 4 महीने का बेटा सो रहे थे। आग लगने के बाद कमरे में धुआं भर गया, जिससे तीनों की मौके पर ही दम घुटने से मौत हो गई। हादसे के वक्त पूजा का पति सुनील केसरवानी भी घर में मौजूद था। आग लगते ही वह किसी तरह झुलसी हालत में बाहर निकला और मोहल्लेवालों की मदद से उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। हालत गंभीर होने पर उसे अयोध्या मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शार्ट सर्किट मानी जा रही है। पुलिस ने कहा है कि पोस्टमॉर्टम और फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगी।